Thursday, October 11, 2018

मां ब्रह्मचारिणी की पूजा से पूरी होती है हर इच्छा, नवरात्र के दूसरे दिन होती हैं इनकी पूजा

रिलिजन डेस्क. नवरात्र की द्वितिया तिथि (11 अक्टूबर, गुरुवार) को मां ब्रह्मचारिणी की पूजा होती है। देवी ब्रह्मचारिणी ब्रह्म शक्ति यानि तप की शक्ति का प्रतीक हैं। इनकी आराधना से भक्त की तप करने की शक्ति बढ़ती है। साथ ही सभी मनोवांछित कार्य पूर्ण होते हैं।बसे पहले चौकी (बाजोट) पर माता ब्रह्मचारिणी की प्रतिमा या तस्वीर स्थापित करें। इसके बाद गंगा जल या गोमूत्र से शुद्धिकरण करें।