- चौकी पर चांदी, तांबे या मिट्टी के घड़े में जल भरकर उस पर नारियल रखकर कलश स्थापना करें। उसी चौकी पर श्रीगणेश, वरुण, नवग्रह, षोडश मातृका (16 देवी), सप्त घृत मातृका (सात सिंदूर की बिंदी लगाएं) की स्थापना भी करें।
- इसके बाद व्रत, पूजन का संकल्प लें और वैदिक एवं सप्तशती मंत्रों द्वारा मां ब्रह्मचारिणी सहित समस्त स्थापित देवताओं की षोडशोपचार पूजा करें।
- इसमें आवाहन, आसन, पाद्य, अध्र्य, आचमन, स्नान, वस्त्र, सौभाग्य
सूत्र, चंदन, रोली, हल्दी, सिंदूर, दुर्वा, बिल्वपत्र, आभूषण, पुष्प-हार,
सुगंधित द्रव्य, धूप-दीप, नैवेद्य, फल, पान, दक्षिणा, आरती, प्रदक्षिणा,
मंत्र पुष्पांजलि आदि करें। इसके बाद प्रसाद वितरण कर पूजन संपन्न करें।
अर्थ: देवी ब्रह्मचारिणी का स्वरूप अद्भुत और दिव्य है। मां के दाहिने हाथ में जप की माला एवं बाएं हाथ में कमंडल रहता है।नवरात्र के दूसरे दिन देवी ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है। मां दुर्गा का ये स्वरूप तपस्या का प्रतीक है। देवी ने सफेद वस्त्र धारण किए हैं।
- अर्थ ये है कि जब हम तपस्या के मार्ग पर उतरे तो हमारा मन एकदम सफेद यानी स्वच्छ होना चाहिए। तभी हम ईश्वर को पा सकेंगे।
- मन में अगर किसी भी तरह का मैल यानी बुरी भावना हो तो ईश्वर को नहीं
पाया जाता। यही कारण है कि नवरात्र के दूसरे दिन देवी ब्रह्मचारिणी की पूजा
की जाती है। युवा कांग्रेस कोटे से विधानसभा चुनाव में टिकट दिए जाने के लिए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशवचंद यादव और इंचार्ज
सेक्रेटरी कृष्णा अालूबेला ने मध्यप्रदेश से दिल्ली पहुंचे 25 पदाधिकारियों
से वन-टू-वन चर्चा की। करीब दो दिन तक चले इंटरव्यू में टिकट चाहने वालों
से तीखे सवाल भी पूछे गए, उनसे पूछा गया कि टिकट की चाहत रखते हो तो चुनाव
लड़ने की समझ है क्या।
इंटरव्यू के लिए जिन्हें बुलाया गया था उनमें प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुणाल चौधरी, पिंटू जोशी, अमित शर्मा, प्रतिभा रघुवंशी, ज्योति पटेल, अनुराग हजारी, गौरव पटेल, संजय यादव, विजय शर्मा, अभिषेक यादव और भूपेंद्र मरावी आदि थे। स्क्रूटनी के बाद चयनित नामों को स्क्रीनिंग कमेटी को सौंपेगी, ताकि इन युवाओं को टिकट दिए जाने पर विचार किया जा सके। युवा कांग्रेस ने मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलांगाना के लगभग 100 युवाओं को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था।
दरअसल, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी यह स्पष्ट कर चुके हैं कि पार्टी विधानसभा चुनाव में एेसी सीटें जिन पर बीते चार से पांच चुनाव हारी है, वहां युवाओं को मौका दिया जाए। प्रदेश में ऐसी सीटों की संख्या 50 है। कांग्रेस पार्टी का मानना है कि इन सीटों पर युवा चेहरे और महिलाओं को मैदान में उतारा जाए, ताकि आगामी चुनाव में कुछ सीटें कांग्रेस के खाते में आ सकें। यदि यह सीटें जीती भी नहीं जाती तो उन पर भविष्य की नई लीडरशिप तो तैयार हो।
Thursday, October 11, 2018
मां ब्रह्मचारिणी की पूजा से पूरी होती है हर इच्छा, नवरात्र के दूसरे दिन होती हैं इनकी पूजा
रिलिजन डेस्क. नवरात्र की द्वितिया तिथि (11 अक्टूबर,
गुरुवार) को मां ब्रह्मचारिणी की पूजा होती है। देवी ब्रह्मचारिणी ब्रह्म
शक्ति यानि तप की शक्ति का प्रतीक हैं। इनकी आराधना से भक्त की तप करने की
शक्ति बढ़ती है। साथ ही सभी मनोवांछित कार्य पूर्ण होते हैं।बसे पहले चौकी (बाजोट) पर माता ब्रह्मचारिणी की प्रतिमा या तस्वीर स्थापित करें। इसके बाद गंगा जल या गोमूत्र से शुद्धिकरण करें।
Subscribe to:
Posts (Atom)